रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में चौपाटी के खिलाफ बीजेपी का अनिश्चितकालीन धरना जारी है। आज शनिवार को धरने को समर्थन देने पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेताप्रतिपक्ष नारायण चंदेल रायपुर पहुंचे। बता दें कि अनिश्चितकालीन धरने का आज 11वां दिन है।
धरने को समर्थन देने रोज राजनैतिक, सामाजिक एवं छात्र संगठनों के लोग लगातार धरना स्थल पहुंच रहे हैं। धरने के 10वें दिन शुक्रवार को रायपुर सांसद सुनील सोनी, विधायक राजेश मूणत और वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष राव ने सभी महिलाओं को समर्थन के लिए धरना स्थल पहुंचने पर साधुवाद दिया। सांसद सुनील सोनी ने कहा कि लोगों में इस आंदोलन के समर्थन में जो स्वजागृतता देखने को मिल रही है, यह वाकई में सराहनीय है। नगर निगम के उदासीन अनैतिक निर्णय का प्रमाण पत्र है।
पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने बीते दिनों जिला अध्यक्ष जयंती भाई पटेल के नेतृत्व में रायपुर शहर जिला पदाधिकारियों की बैठक ली। उससे पहले उन्होंने चौपाटी हटाओ की मांग को लेकर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने को संबोधित करते हुए राज्य सरकार , महापौर और स्मार्टसिटी अधिकारियों पर निशाना साधा। मूणत ने कहा कि पहले मामला सिर्फ बच्चों के भविष्य संरक्षण का था। हम इसके लिए आंदोलनरत हुए लेकिन जब हमने धीरे-धीरे इसकी तह पर जाना तो हमे गड़बड़ियों का अनियमितता का अंबार नजर आया।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बिलासपुर सांसद अरुण साव ने कहा कि आंदोलन का ग्यारहवां दिन और ग्यारह दिन में प्रदेश का सरकार हील गया है । एजुकेशन हब को बर्बाद करने का काम रायपुर नगर निगम कर रहा है । ये आंदोलन ना केवल चौपाटी बनाने के लिए नहीं बल्कि रायपुर को बचाने के लिए है । प्रधानमंत्री द्वारा स्मार्ट सिटी बनाने के प्लान को भ्रष्ट्राचार का भेट चढ़ाया जा रहा है । राज्य की सरकार जनविरोधी सरकार है ।
नारायण चंदेल ने कहा कि प्रदेश में भूपेश के नेतृत्व में प्रशासन का राजनीतिकरण और राजनीति का अपराधीकरण हो गया है। प्रदेश की राजधानी रायपुर की जनता परेशान है। बच्चों के भविष्य के साथ में जब खिलवाड़ होता है तो भारतीय जनता पार्टी आगे आकर लड़ाई करता है । नौजवान वो है जो अन्याय और अत्याचार की लड़ाई करता था । संघर्षों के साए में असल जवानी पतली है और इतिहास उस ओर मुड़ जाती है जहां युवा की दिशा बदलती है ।
नारायण चंदेल ने कहा कि कांग्रेस के सरकार के नेतृत्व में भ्रष्ट्राचार अपराध से पूरा प्रदेश परेशान है । पूरे प्रदेश में रासुका लगाने की बात का नारायण चंदेल ने पुरजोर विरोध किया है।आज आंदोलन का आखिरी दिन है. भारत सरकार ने जांच टीम गठित की है. उसी भरोसे पर है आज यह आंदोलन यही समाप्त होता है । रमन सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरा तंत्र भ्रष्ट्राचार में लगा हुआ है।
ये आंदोलन ये एक चेतावनी है, सुधार जाओ नही तो 10 महीने बाद उखाड़ फेकेंगे। जिस प्रकार भ्रष्ट्राचार का तांडव है उसकी चर्चा केंद्रीय मंत्री से मैंने किया है । रमन सिंह ने केंद्रीय मंत्री से हुई चर्चा की बात बताई जिसमे केंद्रीय मंत्री ने कहा की ऐसी कार्यवाही करूंगा जो नजीर बन जाएगा। आने वाले चुनाव से पहले वार्ड-वार्ड में बीजेपी घूमेगी। रायपुर की जनता को चल रहे भ्रष्ट्राचार की जानकारी देंगे और आने वाले समय में पूरे शहर में आंदोलन करेंगे । रमन सिंह ने राजेश मूणत के लिए नारियल पानी लाया और आंदोलन स्थगित करने के लिए कहा.