कुरुक्षेत्र : गुरु और शिष्या के बीच का बंधन पवित्र होता है। वो ना केवल उसे शिक्षा देता है बल्कि उसका सच्चा मार्गदर्शक भी होता है. लेकिन जरा सोचिए कि जब वहीं गुरु अश्लील हरकत पर उतर जाए तो क्या होगा उस छात्रा का जिससे वो शिक्षा ग्रहण करती है. ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला हरियाणा के कुरुक्षेत्र से सामने आया है. यहां पिहोवा में स्थित एक गांव के सरकारी स्कूल में केमिस्ट्री टीचर ने नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ और अश्लील हरकत की.
घटना के बाद स्कूल में हंगामा हो गया. फिलहाल, आरोपी फरार है और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पिहोवा डीएसपी गुरमेल सिंह ने बताया कि छात्रा के परिजनों की शिकायत पर आरोपी टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है. आरोपी टीचर पर कार्रवाई होगी. स्कूल ने भी अपने स्तर पर जांच की है. शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी टीचर उसी दिन से स्कूल से छुट्टी लेकर फरार हो गया था.
क्या है आरोप
आरोप है कि टीचर ने हाथ पकड़कर छात्रा से कहा, ‘तुम पढ़ाई में काफी कमजोर हो, मुझसे फ्रेंडशिप कर लो, फेल नहीं होने दूंगा’. अध्यापक की इस हरकत के बाद मामला तूल पकड़ गया और लड़की के परिवार की ओर से पुलिस में शिकायत दी गई, जिसके बाद से आरोपी टीचर फरार है. बताया जा रहा है कि गांव की 17 वर्षीय एक नाबालिग छात्रा 11वीं कक्षा में सरकारी स्कूल में पढ़ती है. छात्रा के मुताबिक यहां काम करने वाला कैमिस्ट्री टीचर काफी समय से उस पर गलत नजर रखे हुए था.
जब उसने टीचर से कहा कि कई बार मुझे विषय समझ नहीं आता तो टीचर ने मेरे से कहा कि तुम मुझसे फ्रेंडशिप कर लो, फेल नहीं होने दूंगा. घटना काफी दिन पहले की है, जिसमें पुलिस कार्रवाई कर रही है.