रायपुर : इंस्टाग्राम में युवती का फर्जी आई.डी. बनाकर अश्लील कमेंट्स कर निजी मोबाईल फोन नम्बर वायरल करने वाला अंतर्राज्यीय आरोपी को गंज पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 2 नग मोबाइल जब्त किया है। बता दें कि प्रार्थिया ने थाना गंज में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यू-ट्यूब चैनल एवं इंस्टाग्राम आई.डी. के अज्ञात धारक द्वारा इंस्टाग्राम एप में प्रार्थिया की फर्जी आई.डी. बनाकर प्रार्थिया की फोटो अपलोड कर उसमें अश्लील कमेंट कर, प्रार्थिया का निजी मोबाईल फोन नम्बर अपलोड कर बदनाम किया जा रहा था।
जिस पर पुलिस की टीम ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया था। जांच के दौरान आरोपी की पहचान मुजफ्फरपुर बिहार निवासी आदित्य राज के रूप में की गई। जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम को बिहार के मुजफ्फरपुर रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा मुजफ्फरपुर पहुंच कर आरोपी के संबंध में पड़ताल प्रारंभ करते हुए पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी के संबंध में जानकारी एकत्र कर अंततः आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।
पूछताछ में आरोपी द्वारा उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। जिस पर आरोपी आदित्य राज 19 वर्ष को गिरफ्तार कर कब्जे से घटना से संबंधित 02 नग मोबाईल फोन जब्त की गई है।