मेरठ :- शहर में पुलिस की टीम लगातार कार्रवाई करते हुए देह व्यापार का घिनौना करोबार करने वालों का खुलासा कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस की टीम ने आज एक कंप्यूटर सेंटर में दबिश देकर 9 लड़कियों और 4 लड़कों को संदिग्ध हालत में पकड़ा है। बताया जा रहा है कि दुकान के बाहर कंप्यूटर सेंटर का बोर्ड लगा हुआ था और अंदर युवतियों से सेक्स रैकेट चलवाया जा रहा था। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के अनुनसार पुलिस को लंबे समय से इस कॉम्प्लेक्स को लेकर शिकायतें मिल रही थीं। कई लोगों ने बताया था कि यहां कंप्यूटर क्लासेस के नाम पर कुछ और ही काम होता है। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश दी, जहां भीतर का नजारा देखकर उनके भी होश उड़ गए।
मौके से पुलिस की टीम को पुलिस को अंदर 9 लड़कियां मिलीं, इनमें एक रिशेप्सनिस्ट भी शामिल है। इसके अलावा वहां मौजूद तीन कस्टमर और स्पा संचालक को भी हिरासत में लिया गया। बाहर से कंप्यूटर सेंटर का साइनबोर्ड और फोटो लगाए गए थे, ताकि किसी को शक न हो, लेकिन अंदर का नजारा बिल्कुल उल्टा था- यहां कंप्यूटर नहीं, बल्कि स्पा और उससे जुड़े ‘गंदे धंधे’ का कारोबार चल रहा था।

