रायपुर : छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री बयानबाजी के लिए हमेशा मीडिया में सुर्खियां बटोरते हैं। वहीं आबकारी मंत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी वायरल हो रहा है। वीडियो में एक बार फिर चटकारा लेते हुए अनोखा बयान दिया है। जिसमें उन्होंने खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की ओर ईशारा करते हुए कहा। ये खिलाने वाले मंत्री और मैं पिलाने वाला मंत्री। उनके इस बयान की मीडिया में खूब चर्चा हो रही है। साथ सोशल मीडिया में भी वायरल किया जा रहा है। आपको बता दें कि आबकारी मंत्री ने यह बयान शंकर नगर स्थित राजीव भवन में प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान दी है।