आरंग/सोमन साहू : शनिवार एवं रविवार को स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा उपचारात्मक शिक्षण के अंतर्गत हायर सेकेंडरी हाई स्कूल एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं के शिक्षकों व्याख्याताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण विकास शिक्षा अधिकारी कार्यालय आरंग के अनुसार आयोजित किया गया। जिसमें शिक्षकों में रविवार को अवकाश दिवस पर प्रशिक्षण को लेकर आक्रोश व्याप्त है। जिसे लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले विकासखंड आरंग के समस्त कर्मचारी संगठनों की ओर से विकासखंड शिक्षा अधिकारी एन पी कुर्रे की अनुपस्थिति में सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी आलोक चांडक को ज्ञापन सौंपकर निवेदन किया गया। जिसमें 22 जनवरी रविवार को आयोजित प्रशिक्षण को स्थगित कर आगामी कार्य दिवस में प्रशिक्षण कराने हेतु संशोधित आदेश जारी किया जावे यदि ऐसी स्थिति में आपके द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया जाता है तो संगठन को बाध्य होकर रविवार के प्रशिक्षण को बहिष्कार करना पड़ेगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी कार्यलय की होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक माणिकलाल मिश्रा, छत्तीसगढ व्याख्याता संघ के प्रांतीय संगठन सचिव दिलीप राहंगडाले, छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के संभागीय सचिव ओंकार प्रसाद वर्मा, छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ के ब्लाक अध्यक्ष जी आर टंडन, छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष हरीश दीवान सहित बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाओ की उपस्थिति रही।