रायपुर:- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के न्यू राजेंद्र नगर स्थित एक वेलनेस सेंटर में सेक्स रैकेट चलाए जाने की बात सामने आई है। दरअसल मैनेजर ने सेंटर में कुछ लोंगों के घुस आने और रुपए वसूलने के आरोप में रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई थी। अब इस केस में नया मोड़ आ गया है। पता चला है कि, विवाद सेक्स रैकेट से जुड़ा है। वेलनेस सेंटर के नंबर से लड़कियों की बुकिंग किए जाने के चैट और कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
27 अक्टूबर की रात रायपुर के राजेंद्र नगर थाने में एक युवक ये शिकायत लेकर पहुंचा। युवक बताया कि कुछ बदमाश उसके स्पा सेंटर में घुस आए और प्रोटेक्शन मनी देने के नाम पर मारपीट कर एक लाख 25 हजार रुपए लूटकर भाग गए। अब इस केस में नया मोड़ आ गया है। ये नया मोड़ इस केस को जिस्मफारोशी के गंदे धंधे की ओर लेकर जा रहा है।
स्पा सेंटर के नंबर पर लड़कियों के बुकिंग के चैट वायरल हो रहे हैं। सेंटर के भीतर का वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें एक युवती और एक अधेड़ व्यक्ति दिख रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। अब मामले की जांच नए सिरे से पुलिस कर रही है।

