रायगढ़ : जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बरपाली स्थित तालाब के किनारे एक काॅलेज छात्रा का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले को जांच में लिया है।
बता दें कि बरपाली नावाडीह रोड के किनारे मौजूद तालाब में ग्रामीण जन रोजना की तरह सुबह से नित्य कर्म के लिए आना-जाना कर रहे थे। इस बीच तालाब के पास मेड में एक अज्ञात शव मिला। जिसे देखकर स्थानीय लोगो में सनसनी फैल गई। लोगों का जमावड़ा मौके पर उमड़ गया। आसपास के ग्रामीण अंचल के लोग भी घटनास्थल आ गए। वहां के स्थानीय रहवासियों ने इसकी सूचना घरघोडा थाना को दी।
जहां पुलिस टीम मौके पर आई तो शव को अपने कब्जे में ली और जांच पड़ताल करने लगीं। मृतक का नाम रामलाल 23 वर्ष निवासी बंगरसुता के रूप में हुआ है। मृतक नावाडीह में रिश्तेदार के यहां रहकर भवंर सिंह पोर्ते महाविद्यालय में पढ़ाई का रहा था। ग्रामीणों द्वारा मौत का कारण संदिग्ध बताया जा रहा हैं। फिलहाल पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।