रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोमवार को हजारों की संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिकाओं ने राजधानी में उग्र प्रदर्शन किया। प्रदेश भर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लंबे समय से चुनावी घोषणा पत्र के अनुरुप मानदेय या फिर कलेक्टर दर पर मानदेय देने की मांग कर रहे हैं। आंदोलन में जशपुर, बलरामपुर, सूरजपुर, कोरिया, सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर जिले से आंगनबाड़ी की महिलाएं राजधानी पहुंची हुई हैं।
आंगनबाड़ी संघ का कहना है कि राज्य सरकार द्वारा अपने चुनावी वायदे में सरकार आने पर नर्सरी शिक्षक पर उन्नयन और कलेक्टर दर पर मानदेय की की घोषणा की गई थी जिसे आज तक पूरा नहीं किया गया है। मजबूर होकर आंगनबाडी कार्यकर्त्ता व सहायिका विभिन्ना संगठनों द्वारा एक संयुक्त मंच बनाकर एक बार फिर से सरकार का ध्यानाकर्षण के लिए 23 से 27 जनवरी तक रायपुर राजधानी मुख्यालय में पांच दिन का महापड़ाव करने का निर्णय लिया गया है।
6 सूत्रीय मांगे-
1.कलेक्टर दर पर मानदेय।
2.शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाए।
3.मासिक पेंशन कार्यकर्ता को 5 हज़ार, सहायिका को 3 हज़ार तथा सेवानिवृत्ति या मृत्यु होने पर कार्यकर्ता को 5 लाख, सहायिका को 3 लाख दिया जाए।
4.जब तक मोबाइल मे नेट की सुविधा ना हो तब तक मोबाइल का काम ना दिया जाए।
5.सहायिका को कार्यकर्ता के रिक्त पदों पर निशर्त लिया जाए साथ ही 25% बंधन को समाप्त किया जाए।
6.मिनी आंगनबाडी कार्यकर्ता को समान काम का समान वेतन दिया जाए।