कोरबा : कोरबा जिले सोनालिया फाटक के पास पानी के तेज बहते नहर में 1 लगभग 5 फ़ीट का साथ बह रहा था जिसे देख युवक शराब के नशे में धुत एक युवक ने छलांग लगा दी। मौजूद लोगों को लगा कि नहाने के लिए लगाया होगा लेकिन वह नहर में वो काफी समय तक सांप को पकड़ने की कोशिश कर रहा था सब लोगों की नजर पड़ी और देखते ही देखते राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई.
जो भी उस राह से गुजरता युवक की हरकतों को देख जरूर रुकता। युवक सांप को कभी गले में लटका था तो कभी सांप के सिर को पकड़ ऊपर उठाता कभी खुद नीचे गिर जाता और कभी खड़ा हो जाता। शराब के नशे में धुत युवक घंटों के साथ खिलवाड़ करता रहा। लोग इस नजारा को देख अपने मोबाइल कैमरे में कैद भी किया जो अब खूब वायरल हो रहा है।

घटना की सूचना राहगीरों ने स्नेक कैचर की टीम को दी जहां मौके आरसीआरएस संस्था के अध्यक्ष अविनाश यादव और उसके साथी मौके पर पहुंचे और युवक को समझाने लगे सांप के साथ खिलवाड़ ना करें उससे स्नेक कैचर की टीम सांप को मांगती रही लेकिन युवक देने को तैयार नहीं था उसके साथ खिलवाड़ कर ही रहा था तब काफी समय बाद स्नेक कैचर के टीम ने उसके कब्जे से लेकर सुरक्षित नाले में छोड़ा।
स्नेक कैचर अविनाश यादव ने बताया कि सांप लगभग 5 फीट का था जिससे छत्तीसगढ़ में धामन सांप के नाम से जाना जाता है जहरीला नहीं होने के कारण सांप ने उसे किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा लेकिन जिस तरह से युवक का हल्का था ऐसा लग रहा था कि युवक सांप दोनों की जान खतरे में था।