खैरागढ़ :- सिविल जिला अस्पताल खैरागढ़ की ओपीडी में बुधवार की सुबह एक हृदयविदारक घटना ने हर किसी का दिल दहला दिया। इलाज के लिए पर्ची कटाने लाइन में खड़ी एक माँ की गोद में उसका एक वर्षीय मासूम दम तोड़ गया। यह घटना सुबह करीब 11:45 बजे की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, टेकाडीह निवासी खेलन यादव का पुत्र तोमेश यादव (उम्र 1 वर्ष) जन्म से ही कुपोषित था। गरीब परिवार मजदूरी और पशुपालन कर किसी तरह जीवन यापन करता है। तोमेश को लंबे समय से सर्दी, खांसी और निमोनिया की शिकायत रहती थी। बुधवार को तबीयत बिगड़ने पर माँ उसे लेकर अस्पताल पहुँची। पर्ची कटाने के दौरान अचानक बच्चे ने हरकत करना बंद कर दिया। तत्काल डॉक्टरों को बुलाया गया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी — चिकित्सकों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया।
मौत की खबर सुनते ही माँ, पिता और दादी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। अस्पताल परिसर में मौजूद हर व्यक्ति की आँखें नम हो गईं। शाँतिदूत संगठन ने परिवार की तत्काल आर्थिक मदद की और मुक्तांजलि एक्सप्रेस से शव को गाँव तक पहुँचाया गया।