जगदलपुर:- बस्तर संभाग में पिछले चार दिनों से रुक-रुककर तेज बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है। कांकेर में 87 मिमी और नारायणपुर में 70.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव में भी तेज बारिश हुई है। कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है और ग्रामीण इलाकों में सड़कें कीचड़ से भर गई हैं। दशहरे और नवरात्रि पर्व के दौरान उमड़ रही भीड़ पर भी इसका असर दिख रहा है। लगातार बारिश से फसलों पर भी विपरीत असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बंगाल की खाड़ी में बने नए सिस्टम से अगले 48 घंटों तक भारी बारिश की संभावना है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.

