रायपुर : चीफ सिकरेट्री अमिताभ जैन 12 जनवरी को सभी कमिश्नर व कलेक्टरोंकी कांफ्रेंस लेंगे। धान खरीदी, चावल जमा और अन्य मुद्दों पर चीफ सकरेट्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कलेक्टरों से ग्राउंड रिपोर्ट लेंगे। इस दौरान धान खरीदी और चावल जमा करने के अलावे RIPA योजना के क्रियान्वयन, गोबर पेंट के इस्तेमाल, जिलों में भू नक्शों की जिओ रिफ्रेसिंग जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। 12 जनवरी को 3.30 बजे से ये कांफ्रेंसिंग होंगी।
