नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में आज बड़ी चूक हो गई है जहां एक व्यक्ति रोड शो के दौरान पीएम के बेहद करीब पहुंच गया था। पीएम नरेंद्र मोदी कर्नाटक के हुबली में युवा महोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन करने पहुंचे हैं। PM यहां रोड शो कर रहे थे, इसी दौरान उनकी कार के पास एक युवक माला लेकर पहुंच गया और उन्हें पहनाने की कोशिश करने लगा। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने युवक को फौरन उनके पास जाने से रोक लिया। हालांकि युवक पीएम को माला पहुँचाने के उद्देश्य से पहुंचा था लेकिन इस तरह पीएम के करीब पहुंचना कहीं न कहीं बड़ी चूक को दिखा रहा है। पुलिस कमिश्नर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक से इनकार किया है। लेकिन वीडियो सामने आने के बाद इस चूक को नकारा नहीं जा सकता।