कर्नाटक:- बेंगलुरु में एक शख्स की दूसरी पत्नी ने उसकी हत्या कर दी. दोनों की शादी 6 साल पहले ही हुई थी. शादी के कुछ समय बाद से ही दोनों के बीच झगड़े होने शुरू हो गए थे. शख्स की पत्नी उससे उसका घर अपने नाम पर करने के लिए कह रही थी, लेकिन पति उसकी बात नहीं मान रहा था. इसके बाद पत्नी ने उसकी हत्या की साजिश रची और उसे छत से धक्का दे दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
ये मामला बेंगलुरु के अंदराहल्ली के मंजूनाथ लेआउट से सामने आया है, जहां मृतक की पहचान वेंकटेश नाम के व्यक्ति के रूप हुई है. वेंकटेश को उसकी पत्नी पार्वती ने अपने देवर के साथ मिलकर मार डाला. वेंकटेश 10 साल पहले ही अपनी पहली पत्नी को छोड़ दिया था. इसके बाद उसने पार्वती से 6 साल पहले ही दूसरी शादी की थी.
घर नाम करने और 6 लाख रुपये की मांग
शादी के बाद पार्वती ने वेंकटेश से घर उसके नाम करने को कहा. पार्वती ने कहा कि या तो ये घर मेरे नाम कर दो या फिर 6 लाख रुपये दे दो, लेकिन वेंकटेश इस बात से बिल्कुल सहमत नहीं था, इसलिए उसने घर नाम करने से इनकार कर दिया, लेकिन पत्नी की जिद के चलते 2.5 लाख रुपये देने की बात कही. पैसे और घर नाम करने को लेकर दोनों के बीच झगड़े होने लगे. इसी बात पर दोनों के बीच फिर झगड़ा हुआ.
झगड़े के बाद वेंकटेश ने रात 9 बजे अपनी पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया. इसके बाद पार्वती ने अपने देवर रंगास्वामी को बुलाया और दोनों ने मिलकर वेंकटेश को बिल्डिंग की छत से नीचे धक्का दे दिया. इससे वेंकटेश गंभीर रूप से घायल हो गया, लेकिन इसके बावजूद पार्वती ने उसके सिर पर फिर से हमला किया, जिसके बाद वेंकटेश की मौके पर ही मौत हो गई.

