छत्तीसगढ़:- छत्तीसगढ़ में नक्सल फ्रंट पर सुरक्षाबलों को अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी मिली है. गुरुवार को कुल 170 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया साइट पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है. अमित शाह ने कहा कि कुल 170 नक्सलियों ने बस्तर में सरेंडर किया है. यह इस बात का प्रमाण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा इस समस्या को समाप्त करने के अथक प्रयासों के कारण नक्सलवाद अब अपनी अंतिम सांसें ले रहा है.
सरेंडर करने वाले नक्सलियों की जानकारी: सरेंडर करने वाले नक्सलियों में नक्सली सतीश उर्फ टी वासुदेव भी शामिल है. वासुदेव, नक्सलियों के सीसीएम पद पर कार्यरत है. इनके अलावा 10 वरिष्ठ नक्सली इभी इसमें शामिल हैं. सभी नक्सलियों पर कुल मिलाकर एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित है.
सरेंडर करने वाले बड़े नक्सलियों के नाम: जिन नक्सलियों ने सरेंडर किया है उनमें ये बड़े चेहरे हैं.
सतीश उर्फ टी वासुदेव राव (सीसीएम), 1 करोड़ रुपये का इनाम
रनिता (एसजेडसीएम, माड़ डीवीसी की सचिव), 25 लाख रुपये का इनाम
भास्कर (डीवीसीएम, पीएल), 10 से 15 लाख रुपये का इनाम
नीला उर्फ नंदे (डीवीसीएम, आईसी और नेलनार एसी की सचिव)
दीपक पालो (डीवीसीएम, आईसी और इंद्रावती एसी के सचिव)
इसके अलावा एसीएम स्तर के नक्सलियों पर 5 लाख रुपये का इनाम था.
सरेंडर नक्सलियों से भारी संख्या में हथियार बरामद: सरेंडर करने वाले नक्सलियों ने हथियार के साथ हिंसा का रास्ता छोड़ा है. नक्सलियों ने एके-47, इंसास, एसएलआर और थ्री नॉट थ्री की राइफलें भी फोर्स के सामने डाले हैं.
सीएम साय ने जताई खुशी, जवानों को दी बधाई: सीएम साय ने 170 नक्सलियों के सरेंडर पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि उत्तर बस्तर और अबूझमाड़ नक्सलमुक्त हो गए हैं. बस्तर में शांति और विकास का नया युग शुरू हो रहा है. इसके साथ ही सीएम साय ने कहा कि हिंसा की राह देती है अंतहीन दर्द, आत्मसमर्पण देता है जीवन को नई दिशा. पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में नक्सल उन्मूलन अभियान ऐतिहासिक सफलता की ओर आगे बढ़ रहा है.

