बिहार:- भागलपुर जिले में पत्नी से छोटी सी बात पर हुए विवाद में पति ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना पीरपैंती प्रखंड के गोबिंदपुर-मोहनपुर दियारा के वार्ड नंबर चार की है। दोपहर किशोरी मंडल नाम के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी से नाराज होकर कट्टे से खुद को गोली मार दी। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस और एफएसएल टीम ने जांच की और शव को कब्जे में लिया।
जानकारी के अनुसार, पत्नी पूनम देवी पति को खाना परोस कर बाथरूम चली गई। कुछ देर बाद जब वह लौटी तो पति ने कहा कि खाना देकर पास में नहीं बैठ सकती हो। इसके बाद पूनम पानी लाने चापाकल पर चली गई। इसी बीच नाराज पति ने कहीं से कट्टा लाकर अपनी कनपटी पर सटाकर गोली चला दी, जो बाईं ओर से लगकर ओर निकल गई.
गोली की आवाज सुनकर पत्नी, परिजन और आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे तथा घायल किशोरी मंडल को स्थानीय अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ कहलगांव टू डॉ. अर्जुन कुमार गुप्ता, पीरपैंती थानाध्यक्ष नीरज कुमार भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे तथा घटनास्थल की जांच की। लोगों और परिजनों से जानकारी ली गई।