उत्तर प्रदेश : – बहराइच जनपद में एक युवक जो कि आटा चक्की में काम कर रहा है उसको अचानक एक जहरीले सांप ने काट लिया जिसके बाद युवक ने परिजनों को जानकारी दी और उसने सांप को पकड़ कर डिब्बे में बंद कर दिया और इलाज करने मेडिकल कॉलेज पहुंच गया जहां पर डॉक्टरों के द्वारा युवक का इलाज किया जा रहा है.
बहराइच के मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक सांप के साथ अपना इलाज कराने पहुंचा.युवक को सांप ने काट लिया था, जिसके बाद वह उसे एक डिब्बे में बंद कर अस्पताल ले आया.
पूरा मामला चिलवरिया बाजार का है जहां पर 40 वर्षीय प्रकाश अपनी आटा चक्की पर काम कर रहे थे, तभी एक सांप ने उन्हें डंस लिया। सांप के काटने के बाद प्रकाश ने उसे पकड़कर एक डिब्बे में बंद कर दिया.इसके बाद परिजन युवक को सांप के साथ मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए ले गए.
इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर राजेश सोनकर ने बताया कि चिलवरिया बाजार के प्रकाश सांप लेकर इलाज कराने आए थे.उन्हें अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है और उनका इलाज जारी है.डॉक्टर के अनुसार, प्रकाश की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है.

