पलामू:- अफीम तस्करों की एक लाल डायरी पुलिस के हाथ लगी है. लाल डायरी में अफीम तस्करों के बारे में कई अहम जानकारियां लिखी हैं. दरअसल, पहले नक्सली संगठन लाल डायरियां तैयार करते थे और उसमें संगठन की हर जानकारी लिखी होती थी. इसी तरह, अफीम तस्करों ने भी लाल डायरियां तैयार की हैं और उसमें पूरे नेटवर्क का ब्यौरा लिखा है.
पलामू पुलिस ने 25 जुलाई को पलामू के पिपराटांड इलाके में अफीम तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की थी. इस दौरान आठ अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर 33 लाख रुपये नकद बरामद किए गए थे. गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने एक लाल डायरी भी बरामद की है. लाल डायरी से पुलिस को दर्जनों नाम मिले हैं. डायरी में अफीम की खरीद-फरोख्त की पूरी जानकारी लिखी है.
बैंक खाते और संपत्ति का जिक्र, संपत्ति की होगी जांच
लाल डायरी में बैंक खाते और संपत्ति का पूरा जिक्र किया गया है. डायरी में कई बैंक खाते और मोबाइल नंबर दर्ज हैं. एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि डायरी में कई बैंक खाते, संपत्ति और तस्करी से जुड़े लोगों के नाम दर्ज हैं. बैंक खातों की जांच की जाएगी और संपत्ति की भी जांच की जा रही है. जिनके नाम पर संपत्ति है, उनसे आय के स्रोत की भी जानकारी ली जाएगी. डायरी में कई बातों का जिक्र है जिसका पुलिस अध्ययन कर रही है और आगे की कार्रवाई कर रही है.
पकड़ा गया था पूरा गिरोह! कई बार ढोया गया है अफीम की खेप
पलामू पुलिस की कार्रवाई में एक पूरा गिरोह पकड़ा गया है. अफीम खरीदने वाले और बेचने वाले, दोनों पकड़े गए हैं. डायरी में यह भी लिखा है कि पंजाब से तस्कर कितनी अफीम की खेप ले गए हैं. हर बार 300 से 400 किलो डोडा और अफीम ले जाया गया है. खरीद का लेन-देन नकद और बैंक के जरिए हुआ है.