जम्मूः- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कर्नाटक के बेंगलुरु में करंतिवीरा सांगोली रायन्ना (केएसआर) रेलवे स्टेशन से तीन वंदे भारत ट्रेनों का उद्घाटन किया. इसमें बेंगलुरु से बेलगावी, नागपुर (अजनी) से पुणे और श्री माता वैष्णो देवी कटरा से अमृतसर जाने वाली ट्रेनें शामिल हैं. कटरा और अमृतसर के बीच सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन से दोनों धार्मिक स्थलों के लिए पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.
पीएम मोदी ने बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन से श्री माता वैष्णो देवी कटरा-अमृतसर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखायी. इस मौके पर कटरा रेलवे स्टेशन पर आयोजित उद्घाटन समारोह में उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी, भाजपा सांसद जुगल किशोर शर्मा, जम्मू के संभागीय आयुक्त और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.
समारोह के दौरान, स्कूली बच्चों को ट्रेन में बैठकर इसके आधुनिक डिज़ाइन, आरामदायक सीटों और उच्च-स्तरीय सुविधाओं का अनुभव करने का अवसर मिला. श्री माता वैष्णो देवी कटरा-अमृतसर वंदे भारत एक्सप्रेस से इस क्षेत्र में यात्रा सुविधाओं और पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. यह सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन उत्तर रेलवे के अंतर्गत संचालित की जाएगी.
कटरा और अमृतसर को जोड़ने वाली इस ट्रेन के शुरू होने पर खुशी जताते हुए यात्रियों ने कहा कि अब एक ही यात्रा में स्वर्ण मंदिर और श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन आसानी से हो सकेंगे. एक यात्री ने कहा कि यह सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन श्रद्धालुओं के लिए वरदान साबित होगी. उन्होंने कहा कि यात्रा आरामदायक लगती है और दोनों पवित्र स्थलों के दर्शन कम समय में किए जा सकते हैं.

