उज्जैन:- मध्य प्रदेश के उज्जैन में रविवार सुबह एक ऐसी दर्दनाक घटना हुई जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। शिवाजी पार्क कॉलोनी, पुलिस ऑफिसर्स मेस के पीछे रहने वाले 48 वर्षीय राजेंद्र शर्मा ने पत्नी से विवाद के बाद अपने ही घर के सामने खुद को आग के हवाले कर दिया। देखते ही देखते पूरा शरीर आग की लपटों में घिर गया।

स्थानीय लोगों और रिश्तेदारों ने तुरंत आग बुझाई और गंभीर रूप से झुलसे राजेंद्र को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसकी हालत को देखते हुए इंदौर रेफर किया गया। लेकिन डॉक्टरों के तमाम प्रयासों के बावजूद राजेंद्र ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
