नई दिल्ली : हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार व्यक्ति की हथेली में कुछ ऐसे निशान होते हैं, जो व्यक्ति के धनवान बनने के संकेत देते हैं। इसका अर्थ यह है कि अगर आपकी हथेली में ये 5 चिह्न बने होते हैं, तो आपको बहुत कम मेहनत करने पर भी बड़ी सफलता मिल जाती है। जिस व्यक्ति की हथेली में ये 5 चिह्न होते हैं, उसे जीवन में कभी भी पैसों की कमी नहीं होती। ऐसे लोग नौकरी में हो या फिर बिजनेस में, हर जगह तरक्की करते जाते हैं। आइए, जानते हैं हथेली पर कौन-से होते हैं धनवान होने के चिह्न।
हथेली पर बना त्रिकोण या त्रिभुज की आकृति यह दर्शाती है कि आपको धन कमाने के कई अवसर मिलते जाएंगे। यह त्रिभुज आपकी हथेली की छोटी उंगली के पास पाया जाता है। धन लाभ के कई अवसर मिलने के साथ ही आप काफी शानदार जिंदगी भी जीते हैं। इस निशान के होने से आपको कई तरह के धन कमाने के मौके भी मिलते हैं।
हथेली में जो रेखा शुरुआत से निकलकर सीधे मध्यमा अंगुली पर जाकर मिलती हो, तो उसे भाग्य रेखा कहते हैं। भाग्य रेखा जहां से शुरू होती है, उसे मणिबंध कहते हैं। मध्यमा अंगुली के नीचे उभार वाले स्थान पर मिलती है उसे शनि पर्वत कहते हैं। जिन लोगों की हथेली पर भाग्य रेखा बहुत ही मजबूत और गहरी होती है, वे जीवन में बहुत जल्दी ही कामयाबी की सीढ़िया चढ़ते जाते हैं।
भाग्य रेखा से समान जाती हुई रेखा छोटी अंगुली की तरफ बढ़ती जाती है, इसे सूर्य देखा कहते हैं। आपकी हथेली पर अगर सूर्यरेखा बहुत ही गहरी बनी हुई है और यह कहीं से भी टूटी नहीं है, तो आपको समझ जाना चाहिए कि आपको भविष्य में धन लाभ हो सकता है। इसके साथ ही हथेली पर बनी सूर्य रेखा आपकी कामयाबी और खूबियों की कहानी भी बयां करती है।
आपकी हथेली पर बना बुध पर्वत भी धन प्राप्ति का संकेत है। बुध पर्वत आपकी तर्जनी उंगली के नीचे होता है। बुध पर्वत केवल पैसों से जुड़े हुए संकेत ही नहीं देता बल्कि इसकी स्थिति से किसी व्यक्ति की शक्ति, कामयाबी और महत्वकांक्षाओं को भी जाना जा सकता है। बुध पर्वत का आकार देखकर धन-वैभव का अंदाजा लगाया जा सकता है।
आपकी हथेली में जीवन रेखा को छूती हुई रेखाओं से मछली की आकृति बनती है, तो आपको समझ लेना चाहिए कि भविष्य में आपका भाग्य खुलने वाला है। हाथ में मछली की आकृति बना होना इस बात का संकेत है कि आपकी जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होने वाली और आपको धन कमाने के काफी अवसर मिलते जाएंगे।