सक्ती : छत्तीसगढ़ में लगातार हाथियों का प्रकोप जारी है। कांकेर, महासमुंद, जशपुर, सरगुजा समेत कई जिलों में हाथियों के तांडव की खबरें सामने आ ही रही हैं। वहीँ अब सक्ती में भी हाथियों को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। लेकिन एक युवक की ख्वाहिश ने उसे मौत के मुंह में डाल दिया है।
सक्ती जिले में आज सुबह हाथी घुसने की खबर सामने आई थी। हांथी को देखकर एक युवक उसके साथ सेल्फी लेने लगा तभी हाथी ने उस पर हमला कर दिया। हांथी के प्रकोप में आए युवक को इसके बाद गंभीर हालत में सक्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है जहां इसका इलाज जारी है।
घायल युवक का नाम दुर्गेश कुमार बताया जा रहा है। हाथियों को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम सर्च अभियान कर रही है। बताया जा रहा है कि जिले में एक दर्जन से ज्यादा हाथी देखे गए हैं। सक्ती क्षेत्र के परसदा कला गांव में अभी हाथियों का झुंड है।