शिक्षक ने कलंकित किया अपना पेशा, गला रेतकर पत्नी की ले ली जान, चार पत्नियों की है चौंकाने वाली कहानी
नारायणपुर :- शिक्षा का पाठ पढ़ाने वाला शिक्षक खुद बन गया हत्यारा। नारायणपुर जिले के ओरछा थाना क्षेत्र से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक शिक्षक ने अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। आरोपी शिक्षक की यह दूसरी पत्नी थी और उसके कुल चार पत्नियों की बात सामने आ रही है, जिससे पूरा मामला और भी चौंकाने वाला हो गया है।
बीच रास्ते में रोककर की वारदात
घटना रविवार शाम लगभग 5 बजे की है। मृतका सुंदरी उसेंडी अपनी बेटी के साथ जबगुड़ा स्थित मायके से ओरछा लौट रही थी। तभी रास्ते में आरोपी शिक्षक रूप सिंह उसेंडी और उसके भाई ने उन्हें रोका। पहले मारपीट की गई और फिर धारदार हथियार से गला रेतकर सुंदरी की निर्मम हत्या कर दी गई।
पुलिस मौके पर, आरोपी गिरफ्तार
सूचना मिलते ही ओरछा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया गया। शव को ओरछा उपस्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है और फॉरेंसिक टीम के साथ मिलकर जांच में जुट गई है।
चार पत्नियों का रहस्य और मासूम बच्चे
मृतका की एक 12 साल की बेटी और 8 साल का बेटा है। यह खुलासा भी हुआ है कि आरोपी की मृतका दूसरी पत्नी थी, और उसके पास पहले से तीन और पत्नियां हैं। इस खुलासे ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया है।
परिजनों की मांग – मिले सख्त से सख्त सजा
घटना से गुस्साए परिजनों ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि एक शिक्षक जैसे जिम्मेदार पेशे से जुड़े व्यक्ति द्वारा इस तरह की अमानवीय हरकत समाज और शिक्षा दोनों पर कलंक है।