नई दिल्ली : ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म स्विगी से एक लड़की ने सेनेटरी पैड मगाया लेकिन पैड के अलावा पार्सल में एक दूसरा आइटम भी था। आपको बता दें कि स्विग्गी फूड एप में एक कैटेगरी दिया गया है जिसका नाम है इंस्टामार्ट. जिस तरह आप स्विगी आप पर जाकर खाना ऑर्डर कर सकते हैं वैसे ही इंस्टामार्ट पर आप राशन का सामान हेल्थ से रिलेटेड सामान सब्जी फल हर कुछ मंगा सकते हैं।
इस लड़की ने भी ठीक उसी इंस्टामार्ट का इस्तेमाल करते हुए ऑनलाइन सेनेटरी पैड ऑर्डर किया था. लेकिन इसकी चर्चा तक बढ़ गई जब सेनेटरी पैड के साथ-साथ स्विगी वालों ने एक ऐसी चीज भेजी जिसके बारे में हम या आप सोच भी नहीं सकते थे. इन एप्स को मैनेज करने वाले भी लोग ही होते हैं. जैसे ही लड़की ने अपना आर्डर रिसीव किया उससे निकालकर देखा तो पैकेट में सेनेटरी पैड के अलावा और भी कुछ मौजूद था.
इस बारे में जानकारी देते हुए लड़की ने तुरंत ही ट्वीट कर दिया. ऑर्डर करने वाली लड़की समीरा ट्वीट करके लिखती है स्विगी इंस्टामार्ट से सेनेटरी पैड मंगवाया पर इसके साथ चॉकलेट को किस का एक बॉक्स भी मिला सोचने वाली बात है पता नहीं यह किसने किया डिलीवरी करने वाले ने या दुकानदार ने.
ट्वीट का स्विगी से मिला जवाब
इसी पर स्विग्गी केयर्स ने जवाब देते हुए लिखा कि हम बस चाहते हैं कि आपका दिन अच्छे से बिना किसी तकलीफ से गुजरे समीरा. अब स्वीगी के तरफ से की गई इस कोशिश के बाद हर कोई स्विगी में मौजूद यूजेस और सर्विस देने वालों की सराहना कर रहे हैं. सुनिधि आपने अपनी दरियादिली दिखाई है और यह साबित किया है कि काम से ऊपर भी एक मानवता होती है.
हर कोई कर रहा तारिफ
बस आपको बता दें कि यूजर्स ने बताया है कि पहली बार नहीं है जब स्विगी ने किसी को इस तरह से गिफ्ट देकर हैरान किया हो इससे पहले भी कई बार उन्होंने अपने ग्राहकों को प्रचार के उद्देश्य से भी गिफ्ट दिया है. अश्विनी ने चाहे किसी भी उद्देश्य से यह किया हो लेकिन उनकी तरफ से की गई है कोशिश वाकई समीरा के लिए बहुत बेहतर कोशिश थी.