मनेंद्रगढ़ : छत्तीसगढ़ के कोरिया में जिस आदमखोर तेंदुए ने जमकर उत्पात मचाया, वो आखिरकार वन विभाग के जाल में फंस ही गया। इस आदमखोर तेंदुए को पकड़ने में वन विभाग को एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ा, तब जाकर 38 दिन बाद टीम को सफलता मिली।
बताया जाता है कि तेंदुए को जाल में फंसाने के लिए वन विभाग की टीम ने मास्टरप्लान तैयार किया था, जिसके तहत भरतपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम नौड़िया में मुर्गे को बांधकर पिंजड़े में रखा गया था। बीती रात जैसे ही आदमखोर तेंदुआ मुर्गा खाने आया, वैसे ही वह जाल में फंस गया।
आपको बता दें कि इस आदमखोर तेंदुए ने तीन लोगों की जान ली है, जिसकी वजह से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ था. फ़िलहाल इसके चंगुल में फंसने पर वन विभाग और आमजनों ने राहत की सांस ली. इधर, तेंदुए को कानन पेंडारी बिलासपुर भेजा जा रहा है।