कोरबा:- एक आदिवासी युवक से लूट का मामला सामने आया है. यह मामला सिविल लाइन थाना अंतर्गत सीएसईबी चौकी का है. जिसमें एक कान साफ करने वाले बदमाश ने डरा धमकाकर युवक के 7 महीने के मेहनत की कमाई के 35 हजार रुपये लूट लिए.
ये है पूरा मामला :
लूट के मामले में पीड़ित संजय कुमार मंझवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि वह मैहर से कोरबा आया था. अपने गांव जाने के लिए टीपी नगर बस स्टैंड में बस का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान उसकी जान पहचान का कान साफ करने वाला राहुल शोरी मिला. जो उसे शराब पीने शहर के इन्दिरा स्टेडियम के पास ले गया था. वहां आरोपी ने पहले उसे शराब पिलाई और फिर मारपीट करते हुए 35 हजार रुपये लूट लिए.
एसपी के निर्देश पर कार्रवाई :
जानकारी एसपी को दी गई, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में पुलिस ने आरोपी राहुल शोरी को गिरफ्तार कर लिया और लूटी गई रकम का अधिकांश हिस्सा बरामद कर लिया है. आरोपी ने लूट की रकम से सोने और चांदी के कुछ आभूषण खरीद लिए थे. इसे भी पुलिस ने जब्त किया है. इसके बाद आरोपी को रिमांड पर जेल भेजा गया है.
रकम बरामद, युवक गिरफ्तार :
सीएसपी कोरबा भूषण एक्का ने बताया कि संजय की शिकायत पर कान साफ करने का काम करने वाले आरोपी राहुल से 20900 रुपये कैश और शेष लूट के रकम से खरीदे गए सोने और चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय में पेश करने करने के बाद कोरबा जेल भेजा गया है. पुलिस ने मामले की जांच पूरी कर ली है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.