शहडोल :- महिला के देवर के साथ अवैध संबंध थे। पति को अवैध संबंध की जानकारी हो गई थी। इसके बाद भाभी और देवर ने मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी भाई पत्नी समेत दो अन्य को गिरफ्तार किया है। रअसल मामला शहडोल जिले के देवलोंद थाना क्षेत्र के करौंदिया गाँव का है जहाँ 28 सितंबर को बृजेंद्र बैगा का शव उसके खेत स्थित घर में पड़ा मिला था।
आरोपी नरेंद्र बैगा ने अपने नाबालिग भाई, साथी आशीष बैगा और भाभी प्यारी बैगा (मृतक की पत्नी) के साथ मिलकर खेत स्थित घर में टांगी, डंडे और सिलबट्टे के लोढ़े से हमला कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया।