अहमदाबाद:- गुजरात के अहमदाबाद जिले स्थित बगोदरा में एक दिल दहला देनेवाली घटना सामने आयी. पति-पत्नी ने तीन बच्चों के साथ कथित रूप से आत्महत्या कर ली. संदिग्ध मौत की घटना जैसे ही सामने आयी इलाके में सनसनी फैल गयी. लोग इस घटना के बारे में जानकर हतप्रभ थे. बगोदरा पुलिस इस घटना की जांच कर रही है.
क्या है घटनाः मिली जानकारी के अनुसार यह घटना शनिवार देर रात की है. एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली. यह परिवार बगोदरा में बस स्टैंड के पास किराए के मकान में रहता था. मृतकों में 34 वर्षीय विपुलभाई कानजी भाई वाघेला, उनकी पत्नी 26 वर्षीय सोनलबेन, 2 बेटियों और 1 बेटा शामिल है. प्रारंभिक जांच में आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है.
शव पोस्टमार्टम के लिए भेजाः घटना की सूचना मिलते ही एसपी, एएसपी और एफएसएल टीम सहित पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की. इस बीच पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अहमदाबाद की सोला सिविल और असरवा सिविल होस्पिटल भेज दिया है. फोरेंसिक की टीम को बुलाकर साक्ष्य इकट्ठा किये गये.
घटना को लेकर चर्चाः एक साथ परिवार के पांच लोगों द्वारा आत्महत्या कर लिये जाने के बाद हड़कंप मच गया. पुलिस, मृतक के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही है. घटना को लेकर पुलिस आर्थिक तंगी वाले एंगल की भी जांच कर रही है. मृतक की आर्थिक स्थिति कैसी थी, इसका पता लगाया जा रहा है. पुलिस घरेलू कलह का एंगल भी तलाश रही है.

