सहारनपुर :- लापता युवक का शव 18 दिनों बाद ढमोला नदी में सड़ी-गली हालत में मिला है.3 नवंबर को युवक की उसके पड़ोसी ने हत्या कर दी थी.हत्या के बाद आरोपियों ने शव के तीन टुकड़े किए और बोरे में भरकर गांव से दो किलोमीटर दूर ढमोला नदी में फेंक दिया था.
पुलिस ने करीब 48 घंटे तक नदी में 20 किलोमीटर तक तलाशी अभियान चलाया, लेकिन शव नहीं मिला. शुक्रवार को खेत में काम कर रहे मजदूरों ने नदी में उतरता हुआ शव देखा और पुलिस को सूचना दी.पुलिस मौके पर पहुंची और बोरे में मिले सड़ी-गली हालत के शव को नदी से निकाल पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया शव पानी में लंबे समय तक रहने के कारण पूरी तरह फूला हुआ था.
वहीं मृतक अमजद के अलग किए गए पैर नदी में करीब आधा किलोमीटर दूर दूसरे स्थान पर बोरे में मिले.फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर जांच की।परिजनों ने हत्या की वजह मृतक की पत्नी से अवैध संबंधों और डेढ़ लाख रुपए के विवाद को बताया है.
पुलिस अब तक मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.एएसपी मनोज यादव ने कहा कि शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पूरे मामले की गहन जांच जारी है.मामला थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के शेखपुरा कदीम गांव का है.5 लोगों को पुलिस कर चुकी अरेस्ट थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव शेखपुर कदीम के रहने वाले अमजद की 3 नवंबर को दिन में ही हत्या कर दी थी.
मृतक के परिजनों ने गांव में रहने वाले फरहान, उसकी पत्नी रुखसार, साले अमजद और शमीम और समीर पर अमजद की हत्या करने का आरोप लगाया थी. जिसके बाद पुलिस ने 5 नवंबर को पहले पति-पत्नी और जीजा साले को अरेस्ट किया.फिर उसके बाद शमीम और समीर को अरेस्ट किया गया.

