रायपुर : राजधानी के गुढ़ियारी स्थित दही हांड़ी मैदान में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री रामकथा का आयोजन कर रहे हैं। पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के इस कथा को सुनने दूर-दूर से श्रद्धालु आए हुए हैं। वहीँ दो दिनों के दिव्य दरबार में पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने लोगों के लगाए जा रहे आरोपों को निराधार साबित कर दिया है।
बागेश्वर धाम महाराज ने कल शनिवार को चार घंटे का दिव्य दरबार लगाया था जिसमे उन्हने कई श्रद्धालुओं का पर्चा लिखा और उन्हें उनकी समस्या और उसका समाधान भी बताया। इसी दौरान कल एक महिला ने भी हिंदू धर्म में प्रवेश किया। महिला का नाम सुल्ताना खान था और उन्होंने कल कहा कि वे हिन्दू धर्म में प्रवेश कर रही हैं। लाखों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने उन्हें हिन्दू धर्म में प्रवेश करवाया और यह भी कहा कि रविवार को उनका नामकरण किया जाएगा।
इसके बाद आज सुल्ताना एक बार फिर पंडाल पहुंची और उनका नामकरण हो गया शुभी। पंडित धीरेन्द्र शास्त्री को शुभी ने पहले राखी बांधी और फिर उनका नामकरण हो गया। पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि अब वे शुभी के भाई हैं और अब से शुभी हर साल उन्हें राखी बांधेगी। सुल्ताना से शुभी बनी महिला ने कहा कि उसे पूरी हनुमान चालीसा याद है और वो पहले से ही पूजा पाठ करती थी लेकिन परिवार को उनका मूर्ति पूजा पसंद नहीं था। बता दें कि राम कथा के आयोजन का सोमवार को अंतिम दिवस है।