नई दिल्ली : 26 जनवरी यानि हमारे संविधान लागू होने का दिन अब ज्यादा दिन दूर नहीं है। हर साल गणतंत्र दिवस के दिन हम अपने देश भर के उन शूरवीरों को याद करते हैं जिनका हमारी आजादी की लड़ाई में अहम योगदान था। इस दिन हमारे देश की सेना अपनी ताकत पूरी दुनिया को दिखाती है, साथ ही गौरव पथ जिसका नया नाम अब कर्तव्य पथ हो गया है वहां झांकी के द्वारा हमारे देश की उन ताकतवर मिसाइल की झलकियां भी दिखाई जाती है।
इस साल और भी ख़ास होने वाला है क्योंकि इस बार इतिहास में पहली बार IAF के गरुड़ कमांडो गणतंत्र दिवस 2023 पर कार्तव्यपथ पर मार्चिंग दल का हिस्सा होंगे। बता दें, गरुड़ कमांडो फोर्स भारतीय वायुसेना का विशेष दल है जिसकी स्थापना सितंबर 2004 में हुई और इसमें वर्तमान कर्मियों की संख्या 1500 से ज्यादा है। इस दल का नाम गरूड़ हिन्दू पौराणिक कथाओं के दिव्य पक्षी जैसा है।
गरुड़ कमांडो फोर्स, इंडियन एयरफोर्स की खास यूनिट है जो हवा से जुड़े ऑपरेशन, हवा से जमीन पर उतरकर करने वाली लड़ाई, रेस्क्यू जैसे ऑपरेशन को ये अंजाम देते हैं। इस टुकड़ी की ट्रेनिंग मुश्किल होती है, ऐसे में मिशन में शामिल होने के लिए 3 साल का वक्त लग जाता है, उससे पहले ट्रेनिंग चलती है। इनके पास जंगल या बर्फ की पहाड़ियों पर जान बचाने की अच्छी समझ होती है। हथियारों की समझ के साथ इन्हें हाइजैक रोकने की भी ट्रेनिंग दी जाती है।
शहरी क्षेत्रों में ऐसे ऑपरेशन के लिए गरुड़ कमांडो हेलीकॉप्टर के जरिए उतरते हैं। इन्हें आंतकवादरोधी ऑपरेशंस की ट्रेनिंग भी दी जाती है। इसके लिए इन्हें मिजोरम में काउंटर इन्सर्जन्सी एंड जंगल वारफेयर स्कूल (सीआईजेडब्लूएस) में प्रशिक्षित किया जाता है।
For the first time in the history, IAF's elite Garud commando will be part of marching contingent at Kartavya Path on #RepublicDay 2023. pic.twitter.com/Vf9F4TlNnv
— Megh Updates ????™ (@MeghUpdates) January 23, 2023
Egyptian contingent of Tri-Services to take part in the #RepublicDay parade 2023.
— Megh Updates ????™ (@MeghUpdates) January 23, 2023
In video : Military contingent of Egyptian Army marching at Kartavya Path, Delhi.
Earlier military contingents from France, UAE and Bangladesh took part in RDP (in 2016, 2017 and 2021) pic.twitter.com/YB2yYkbHWL