बालाघाट:- मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के परसवाड़ा थाना क्षेत्र में 3 अक्टूबर 2025 को ग्राम कुमनगांव के पास मिली महिला के शव की पहचान लेखवंती यादव (30 वर्ष) के रूप में हुई। पुलिस ने हत्या का सनसनीखेज पर्दाफाश करते हुए मृतका की देवरानी सुखिया उर्फ सविता यादव, सहेली भूरी उर्फ उर्मिला मेरावी और पुरुष रविशंकर सोनवाने को गिरफ्तार किया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि अवैध संबंध के शक में देवरानी ने सहेली और पुरुष की मदद से जेठानी की हत्या की साजिश रची।
हत्या का खौफनाक प्लान
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदर्शकांत शुक्ला ने बताया कि मृतका लेखवंती के पति नंदकिशोर के साथ सुखिया उर्फ सविता के अवैध संबंध थे। शक होने पर सविता ने सहेली उर्मिला मेरावी के साथ मिलकर लेखवंती को सबक सिखाने की योजना बनाई। 2 अक्टूबर 2025 को शाम 7 बजे मंदिर जाने के बहाने लेखवंती को मुरूम गद्दा के पास बुलाया गया। वहां सविता और उर्मिला ने साड़ी के पल्लू से गला घोंटकर हत्या कर दी। शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया।
सबूत मिटाने की कोशिश
हत्या के बाद सविता और उर्मिला ने मृतका का मोबाइल और सिम नष्ट करने का प्लान बनाया। उर्मिला ने अपने परिचित रविशंकर सोनवाने (बीजाटोला निवासी) की मदद से मोबाइल को पत्थर से तोड़कर कुरंद रोड के पुल के पास फेंक दिया। सविता ने सिम को चबाकर नष्ट किया और आंगनबाड़ी केंद्र के पास झाड़ियों में फेंक दिया।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा के निर्देश पर एएसपी आदर्शकांत शुक्ला और एसडीओपी परसवाड़ा अरविंद कुमार शाह के नेतृत्व में थाना परसवाड़ा, लामता और चांगोटाला की टीमों ने संयुक्त जांच की। एफएसएल यूनिट और डॉग स्क्वॉट टीम की मदद से घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। अपराध क्रमांक 142/2025 के तहत धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता में मामला दर्ज हुआ।