मुंबई :- एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का कल यानि 28 जून को 42 साल की उम्र में निधन हो गया। शेफाली का बेहद ही कम उम्र में निधन हो जाना फैन्स और परिवार के लोगों के लिए सदमे से कम नहीं है। लेकिन शेफाली की मौत के बाद कई ऐसे तथ्य सामने आ रहे हैं, जो जिसे जानकर आपको झटका लग सकता है। बताया जा रहा है कि शेफाली खुद को जवान रखने के लिए एंटी एजिंग दवाइयों का सेवन करती थी। ये बात सामने आने के बाद ये माना जा रहा है कि ये दवाइंया भी शेफाली की मौत का कारण हो सकती है। हालांकि अभी पीएम रिपोर्ट सामने नहीं आया है। पीएम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकता है।
दूसरी ओर शेफाली की मौत के पीछे कुंडली में दोष होने की बात कही जा रहा है। दरअसल, ‘बिग बॉस 13’ से लोकप्रिय हुई शेफाली जरीवाला के साथ शो के कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला, पारस छाबड़ा की करीबी दोस्त थीं। पारस छाबड़ा तो उन्हें भाभी कहकर पुकारते थे। एक्टर ने उन्हें एक बार अपने पॉडकास्ट में बुलाया था, जिसकी एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पारस छाबड़ा ने कुछ वक्त पहले ही उनके अचानक निधन की भविष्यवाणी कर दी थी।
शेफाली पिछले साल अगस्त में पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट ‘आबरा का डाबरा’ में गेस्ट बनकर पहुंची थीं। पारस ने बातचीत के दौरान शेफाली की कुंडली का जिक्र करते हुए कहा था, ‘आपके 8वें घर में चंद्र, बुध और केतु बैठे हुए हैं। चंद्र और केतु का कंबिनेशन सबसे बुरा होता है। 8वें घर में नुकसान, अचानक मृत्यु, लोकप्रियता, रहस्य और तांत्रिक से संबंधित चीजों के संकेत मिलते हैं। आपके लिए चंद्रमा और केतु का साथ बुरा है ही, साथ में बैठा है बुध, यह न्यूरोलॉजिकल दिक्कतों के संकेत देता है.