कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. जहां कटघोरा में स्कूल बस व निजीन बस में भिड़ंत हो गई। दोनों बसों कि रफ्तार कम होने से बड़ा हादसा होने से बड़ा हादसा टल गया। इस दुर्घटना में स्कूली बच्चे और यात्रियों को चोटें आई है जिनका प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में लेकर पहुचे। कटघोरा के आदर्श विद्या मंदिर की स्कूली बस स्कूल छोड़ने के लिए निकली। बस पर लगभग 40 छोटे और बड़े बच्चे सवार थे।

वही सामने से यात्रियों से भरी शिव बस जा रही थी जिसमें लगभग 20 से 25 लोग सवार थे कटघोरा कसनिया के पास स्कूली बस का चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने से यात्री बस के पीछे जा कर भीड़ गई। इस भिड़ंत में स्कूल के बस के सामने का शीशा पूरी तरह चकनाचूर हो गई। बसों की रफ्तार कम होने से कोई अनहोनी घटना होते होते बच गई। इस घटना में बस के सामने बैठे 2 बच्चों को चोट आई है बांकी को मामूली चोंट आयी है जिन्हें तत्काल कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां बच्चों के प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे गई।