बलौदाबाजार : लिलेश्वर निषाद : कसडोल विकासखंड के बया चौकी क्षेत्र के ग्राम चरौदा निवासी देवेंद्र ठाकुर पिता शंकरलाल ठाकुर उम्र 28 वर्ष जो वर्तमान में अपने ससुराल ग्राम जम्हर थाना पिथौरा मे रहता है। जो दिनांक 16/1/2023 को जम्हर घर से एटीएम से पैसा निकालने पिथौरा गया हुआ था। जो आज दिनांक तक वापस नहीं लौटा है उनके परिजनों द्वारा आस-पड़ोस रिश्तेदारों में पतासाजी करने पर कहीं पता नहीं चलने के कारण आज पिथौरा थाना में गुम इंसान कायम कराया गया। जिस किसी सज्जन को गुम व्यक्ति दिखे,मिले या गुम व्यक्ति से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी मिले तो तत्काल नीचे लिखे नंबर पर संपर्क करें।
जगदीश ठाकुर,नरेंद्र -9131743667
