रायपुर : राजधानी में हाल ही में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहली बार अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया था जिसके बाद राजधानी वासियों की यहां एक बड़ा मैच होने की दिली ख्वाहिश पूरी हो गई। इस मैच में खेलने के लिए विराट कोहली, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या जैसे बड़े दिग्गज खिलाड़ी नजर आए थे।
लेकिन रायपुर की जनता के लिए सरप्राइज अभी ख़त्म नहीं हुआ है। आने वाले दिनों में राजधानी में और मैच होने वाला है जिसका रोमांच जल्द ही उन्हें देखने को मिलेगा। हालांकि मैच में कोई खिलाड़ी नहीं बल्कि बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार खेलते हुए नजर आने वाले हैं।
![](https://dabangrajdhani.in/wp-content/uploads/2023/02/Screenshot_2023-02-09-08-53-12-97.jpg)
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग के फाउंडर और डायरेक्टर श्रीनिवासन ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को 18 और 19 फरवरी को रायपुर में आयोजित सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का आमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री ने इसके लिए उन्हें धन्यवाद दिया।
श्रीनिवासन के साथ आए आनंद बिहारी यादव ने बताया कि सीसीएल में लगभग 150 फिल्मी कलाकार भाग लेंगें। इनके बीच बनी टीम के मध्य ही मुकाबला होगा। उन्होंने बताया कि इस लीग में सोनू सूद, मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, सोहैल खान, वेंकटेश और किच्चा सुदीप सहित अन्य फिल्म कलाकार भाग लेंगे।
![](https://dabangrajdhani.in/wp-content/uploads/2023/02/Screenshot_2023-02-09-08-53-24-93.jpg)
बता दें कि सेलिब्रिटी क्रिकेट का आयोजन कई सालों से किया जा रहा है जिसमे टीवी, फिल्म के कई कलाकार क्रिकेट खेलते हैं। ऐसे में यह माना जा रहा है कि अपने फेवरेट सेलिब्रिटी को मैदान में छक्के चौके लगाते जल्द ही रायपुर वासी देखने वाले हैं।