ग्वालियर:- आई यह खबर न सिर्फ चिकित्सा जगत को हिला रही है, बल्कि अस्पतालों की आड़ में चल रहे सत्ता और दंभ के खेल को भी उजागर कर रही है। दरअसल, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, ग्वालियर में एक नर्सिंग ऑफिसर ने अपने ही वरिष्ठ अधिकारियों, अधीक्षक डॉ. गिरिजा शंकर गुप्ता और डॉ. शिवम गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि इन दोनों डॉक्टरों ने उसके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया, जातिगत गालियां दीं, और यहां तक कि शारीरिक संबंध बनाने का दबाव भी डाला। मामला अब पुलिस तक पहुंच चुका है, जिससे अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।
पीड़िता नर्सिंग ऑफिसर ने बताया कि वह लंबे समय से इस अस्पताल में अपनी ड्यूटी ईमानदारी से कर रही थी। लेकिन कुछ महीनों से दोनों डॉक्टरों का व्यवहार उसके प्रति आपत्तिजनक हो गया था। उसने आरोप लगाया कि अधीक्षक और डॉक्टर शिवम गुप्ता अक्सर ड्यूटी के दौरान उसे अनुचित टिप्पणियां करते थे और प्रताड़ित करते थे। जब उसने इसका विरोध किया तो दोनों ने उसे कोलकाता जैसी घटना की धमकी दी, “देख लेना, कहीं ऐसा न हो कि तुम्हारा नाम भी किसी कोलकाता जैसी घटना में अखबारों में छप जाए।
पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर पूरे मामले की शिकायत कम्पू थाना पुलिस में दर्ज कराई है। उसने अपनी लिखित रिपोर्ट में डॉक्टरों द्वारा की गई अभद्रता, धमकी और जातिगत टिप्पणी का पूरा ब्यौरा दिया है। पुलिस ने शिकायत प्राप्त कर जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज और स्टाफ के बयान दर्ज कर रही है ताकि सच्चाई सामने लाई जा सके।

