इतने बड़े विमान हादसे में सुरक्षित बचा रमेश, इस सीट पर बैठा था, अहमदाबाद से जा रहा था लंदन
गांधीनगर :- अहमदाबाद विमान हादसे में एक व्यक्ति को सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया है. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. वह विमान की सीट संख्या 11A पर बैठा था. इस विमान पर 242 लोग सवार थे. गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी इसी विमान से लंदन जा रहे थे.
जो व्यक्ति इस हादसे में बचा है, उसका नाम है- रमेश विश्वास कुमार. 40 वर्षीय रमेश भारतीय मूल का ब्रिटिश नागरिक है. रमेश ने जो जानकारी दी है, उसके अनुसार अचानक ही जोरदार धमाका हुआ, उसके बाद चारों ओर आग की लपटें ही दिखाई दे रही थीं. उसने कहा कि पता नहीं, वह कैसे बच गया. रमेश ने कहा कि उसे एंबुलेंस के जरिए हॉस्पिटल लाया गया. उसने कहा कि टेक ऑफ के लगभग 30 सेकेंड के बाद ही यह हादसा हो गया और यह सब इतनी जल्दी हुआ कि कुछ पता नहीं चल सका.
अपने आपको भाग्यशाली बताते हुए रमेश ने कहा कि उसे तो अभी तक यकीन नहीं हो रहा है कि इस हादसे से वह कैसे सुरक्षित निकल गया. विश्वास पिछले 20 सालों से ब्रिटेन में रह रहा था. वह पिछले कई दिनों से भारत में था. वह यहां पर अपने परिवार से मिलने आया था. वह अपने भाई अजय कुमार रमेश के साथ इसी फ्लाइट से लंदन जा रहा था. उसके भाई की आयु 45 साल है.
विश्वास ने बताया कि जब वह उठा तो चारों को आग की लपटें थीं, इधर-उधर सामान बिखरे हुए थे, लोगों की लाशें दिख रहीं थीं, और यह सब देखकर वह डर गया था. वह अपनी जान बचाने की कोशिश में एक ओर जाने लगा, तभी वहां पर मौजूद लोगों ने उसे उठाया और एंबुलेंस पर सवार कर दिया.
उसने कहा कि वह 11ए सीट पर बैठा था, और उनके भाई दूसरी पंक्ति में बैठे थे. अपने भाई को यादकर रमेश ने कहा कि उसने अपने भाई के बारे में जानकारी साझा की है ताकि उनके बारे में पता चल सके. रमेश ने कहा कि अब तक जो जानकारी उसके पास है, उनके भाई नहीं मिले हैं.एयर इंडिया की इस फ्लाइट पर 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, सात पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक थे.