रायपुर : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने आज बीजेपी मुख्यालय में झंडोत्तोलन किया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने बेटे की शादी में व्यस्त हैं। नड्डा की गैर मौजूदगी में पार्टी ने रमन सिंह को ध्वजारोहण की जिम्मेदारी सौंपी थी. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने झंडोतोलन की तस्वीर ट्वीट की है।

रमन सिंह छत्दतीसगढ़ के पहले ऐसे नेता है, जिन्हें पार्टी मुख्यालय में झंडोत्तोलन का अवसर मिला है। रमन सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि इस #RepublicDay पर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री@JPNadda जी का प्रतिनिधित्व करते हुए@BJP4India कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सभी को शुभकामनाएं दीं। मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता के लिए यह गौरव व सम्मान का विषय है कि राष्ट्रीय कार्यालय में तिरंगा फहराने का अवसर मिला।

भारतीय जनता पार्टी ने मुझे यह दायित्व सौंपकर न केवल संगठन के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया बल्कि छत्तीसगढ़ महतारी का भी सम्मान किया है। आइए इस #गणतंत्र_दिवस पर हम सभी मिलकर अपने संघीय ढांचे को मजबूत बनाने का संकल्प लें और उत्कृष्ट भारत के निर्माण में अपना योगदान दें।