रायपुर : राजधानी में एक बाद फिर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। राजधानी रायपुर में एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बड़े पैमाने पर थाना प्रभारियों का तबादला आदेश जारी किया है। इसमें आजाद चौक और तेलीबांधा थाना प्रभारी को लाइन अटैच किया गया है।
हाल ही में एक चाकूबाजी की घटना के बाद रामनगर चौकी प्रभारी गुरविंदर सिंह संधू को भी एसएसपी ने लाइन अटैच किया था। अब इन दोनों थाना प्रभारियों पर हुई कार्रवाई को भी इससे जोड़कर देखा जा रहा है। इस आदेश में कुल 10 पुलिस कर्मियों के नाम शामिल है।
