रायपुर : रायपुर शहर वासियों को मिली बड़ी सौगात,तेलघानी आरओबी पर आवागमन शुरू। लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने ब्रिज का किया लोकार्पण। शहर की जनता को मिलेगी सुगम यातायात की सुविधा। 35.54 करोड़ रूपए की लागत से बना है 526 मीटर लंबा आरओबी। वही इसके साथ ही गोगांव रेलवे अंडर ब्रिज पर भी आवागमन शुरू हो गया है, जिससे क्षेत्र की 3 लाख से अधिक की आबादी को लाभ मिलेगा, इसे 15.73 करोड़ रूपए की लागत से बना है और ये 407 मीटर लंबा आरयूबी है.