रायपुर : राजधानी रायपुर में दिनदहाड़े चाकू लहराते युवक का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। मामला डीडी नगर थाना इलाके के रायपुरा चौक के पास का है जहां एक बदमाश चाकू लहराते हुए राहगीरों को परेशान कर धमकी चमकी कर रहा था जिसके बाद सूचना पर पहुंची 112 की टीम को भी बदमाश ने चाकू लेकर दौड़ा दिया। एक ओर जहां पुलिस ने 150 से अधिक हिस्ट्रीशीटर, बदमाश, चाकुबाज की धरपकड़ कर जुलूस निकाला और दावा किया की शहर में अब अपराधियों के मन में पुलिस का खौफ रहेगा। परंतु वायरल हो रहे इस वीडियो ने सच्चाई सामने ला दी। बदमाशो के मन में डर तो दूर की बात उल्टा बदमाश ने पुलिस को ही डरा दिया। फिलहाल पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद चाकू लहराने वाले बदमाश को समझाहिश देकर उससे चाकू छोड़वा जप्ती कर लिया है व बदमाश के खिलाफ कार्यवाही की बात कह रही है।