रायपुर : राजधानी के दलदल सिवनी इलाके में बीती रात दो युवको की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई थी। घटना की सूचना मिलते पुलिस जांच में जुट गई और महज 24 घंटे के भीतर ही हत्यारों को धर दबोचा है ।
जांच में यह पता चला कि हत्या पुरानी रंजिश को लेकर की गई है । पुलिस ने हत्या में शामिल 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया है । हत्या में शामिल एक और आरोपी अभी अस्पताल में भर्ती है जिसकी गिरफ्तारी होनी बाकी है। इसके साथ ही अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है । बहरहाल पंडरी थाना में सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 148, 149, 302 भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है ।
गिरफ्तार आरोपियों का नाम त्रिशाल दुबे उर्फ प्रिंस दुबे उम्र 26 साल, दीपक साहू उम्र 20 साल, धनेन्द्र साहू उम्र 24 साल, पारसमणी साहू उर्फ बोडा उम्र 22 साल और नागेश उर्फ लक्की गोस्वामी उम्र 19 साल है। सभी आरोपी दलदल सिवनी के रहने वाले है । इसके अलावा आरोपी गोकुल नंदन साहू उम्र 19 साल घटना के दौरान घायल हो गया था, जिसका उपचार अस्पताल में जारी है। आरोपी का स्वास्थ्य ठीक होने के बाद उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।
कल मंगलवार देर रात यह घटना हुई थी जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ थाना पंडरी में धारा 148, 149, 302 भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज किया गया था। हत्या की घटना को एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने गंभीरता से लेते हुए एएसपी शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी समेत अधिकारियो को इस हत्या के मामले को जल्द सुलझाने और आरोपियों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए।
पुलिस ने आसपास पूछताछ और जांच पड़ताल कर हत्या के 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने पुरानी रंजिश को लेकर गोकुल निषाद व जीतू की हत्या की थी । आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में इस्तेमाल किए गए चाकू को जप्त कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की गई ।




