नई दिल्ली: भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर आए एफएमसीजी सेक्टर की अमेरिकी कंपनी पेप्सिको के ग्लोबल सीईओ और चेयरमैन रेमन लगुआर्टा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने भारतीय बाजार के प्रति कंपनी की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता पर चर्चा की.
पिछले छह महीनों में लगुआर्टा की यह दूसरी भारत यात्रा है. इससे एक बाजार के रूप में भारत के महत्व का पता चलता है. इस यात्रा के दौरान उनके साथ कंपनी की वैश्विक कार्यकारी समिति के सदस्य भी हैं.
पेप्सिको ने बुधवार को एक्स पर पोस्ट किया, कल, हमारे चेयरमैन और सीईओ रेमन लगुआर्टा ने नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री से मिलकर सम्मानित महसूस किया. इस मुलाकात में उन्होंने भारत के प्रति पेप्सिको की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को मजबूत करने और विनिर्माण, स्थिरता, नवाचार और सामुदायिक विकास जैसे क्षेत्रों में सहयोग के अवसरों पर चर्चा की.
पेप्सिको का बड़ा बाजार है भारत
लगुआर्टा की प्रधानमंत्री के साथ यह पहली मुलाकात थी. हालांकि वे लगभग सात वर्षों से पेप्सिको के बोर्ड के प्रमुख हैं. पेप्सिको इंडिया के सीईओ जागृत कोटेचा भी इस बैठक में शामिल हुए. कंपनी भारत में दो नए संयंत्रों में निवेश कर रही है. असम में एक खाद्य संयंत्र और मध्य प्रदेश में एक कंसंट्रेट संयंत्र. पेप्सिको ने उत्तर प्रदेश में मथुरा के पास स्नैक्स के लिए अपने नए संयंत्र में भी महत्वपूर्ण निवेश किया है.
काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है यह बैठक
यह बैठक नई जीएसटी दरों की पृष्ठभूमि में हो रही है, जहां सरकार ने स्नैक्स सहित खाद्य उत्पादों पर शुल्क 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया है. इससे पेप्सिको के प्रमुख ब्रांड जैसे लेज, कुरकुरे, चीटोज और क्वेकर ओट्स को लाभ होगा.

