रायपुर : राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में शनिवार दोपहर इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच वन-डे मैच खेला जाना है। जिसके पहले आज शाम दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने स्टेडियम में जमकर पसीना बहाया। दोनों ही टीमों के ज्यादातर खिलाड़ी आज शाम मैदान में प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं। प्रैक्टिस में इंडियन टीम से शुभमन गिल और विराट कोहली नहीं पहुंचे हैं। आपको बता दे कि इंडियन इस पीच में पहले किस्मत आजमा चुकि है। लेकिन यह मैदान न्यूजीलैंड के लिए नई है। जिसके चलते दोनों ही टीमें मैदान को परखने मैदान में उतरे हैं। आपको बता दें कि अक्टूबर में वर्ल्ड कप में होने हैं। जिसमें दो मैचों की मेजबानी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। कल होने वाले मैच में बीसीआई को छत्तीसगढ़ की तैयारी पूरी लगती है। तब जाकर कहीं उम्मीद किया जा सकता है। आने वाले दिनों में वर्ल्ड कप में मेजबानी मिल जाये।