रायपुर : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मोदी 2.0 का आखिरी बजट पेश कर दिया है। बजट में केंद्रीय मंत्री ने युवाओं, रोजगार, किसानों, महिलाओं, MSME, स्टार्टअप जैसे कई लोगों और सेक्टर्स को बड़ा तोहफा दिया है। वित्त मंत्री ने आज बजट में बताया कि 7 लाख तक की आय पर कोई इनकम टैक्स नहीं देनी होगी। निचले तबके के लिए: गरीब कल्याण अन्न योजना में मुफ्त अनाज एक साल और मिलेगा। ऐसे कई एलान इस बजट में किये गए।
अब केंद्रीय बजट को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ये निर्मला जी का निर्मम बजट है। इसमें युवाओं के लिए कोई सुविधा है, न किसानों की आय दुगुनी करने की सुविधा है, न महिलाओं के, न ट्राइब्स और न अनुसूचित जाति के लिए कुछ है। ये केवल चुनाव को देखकर बनाया गया बजट है।
सीएम ने यह भी कहा कि बजट में 2 लाख 35 हजार करोड़ रुपए रखा गया है तो ये क्या कर्मचारियों के लिए है, नई भर्ती के लिए है, या ऐसा तो नहीं है कि जैसे एयरपोर्ट को बेचने के पहले करोड़ों रूपए उसके सुधार कार्य में लगाया गया और फिर निजी हाथों में सौंप दिया गया। इसी तरह रेलवे में भी करोड़ों रूपए खर्च कर निजी हाथों में तो नहीं दिया जा रहा है।