पटना : National Investigation Agency (NIA) ने अयोध्या में राममंदिर को उड़ाने की साजिश के आरोप में बड़ी कार्यवाही की है. NIA ने बिहार पुलिस की सहायता से शनिवार को मोतिहारी से तीन PFI सदस्यों को कस्टडी में लिया है। जिन लोगों को NIA ने हिरासत में लिया है, उनमें रियाज मारुफ भी शामिल है, जिसका नाम आतंकी फंडिंग में भी आया था।
मीडिया रिपोर्ट्स में प्रकाशित डीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार के बयान के मुताबिक, नेपाल से जब शालिग्राम शिला को अयोध्या ले जाया जा रहा था, तो राममंदिर को उड़ाने की धमकी और साजिश का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसी मामले में एनआईए ने यह कार्रवाई की है।
आपको बता दें कि गृह मंत्रालय ने पिछले साल सितंबर में आतंकी समूहों के साथ संबंध रखने व विध्वंसक गतिविधियों में शामिल होने के लिए पीएफआई व उससे जुड़े संगठनों पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगाया था। एनआईए ने पिछले साल देश के विभिन्न हिस्सों से पीएफआई से जुड़े 350 लोगों को गिरफ्तार किया है।