बिलासपुर। बिलासपुर में बस्तर जिले के करपावंड में पदस्थ नायब तहसीलदार ने पुलिसकर्मियों से दबंगई दिखाई। वहीं तहसीलदार के इंंजीनियर भाई ने पुलिसकर्मियों को जान से मारने की धमकी दी है। देर रात तक थाने में ड्रामा चलता रहा।
नायब तहसीलदार ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट करने और टीआई पर झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाया। उन्होंने आधी रात कलेक्टर को कॉल किया, जिसके बाद भी मामला शांत नहीं हुआ। आखिरकार, पुलिसकर्मियों ने नायब तहसीलदार के भाई पर केस दर्ज किया है। नायब तहसीलदार ने पुलिस पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए एसपी, आईजी और डीजीपी से शिकायत की है। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है।
वहीं थाने में पदस्थ आरक्षक रंजीत खांडे ने अपनी शिकायत में बताया कि शनिवार 16 नवंबर की रात वो ड्यूटी पर था। इसी दौरान टीआई तोपसिंह नवरंग ने डीएलएस कॉलेज के पास आरक्षक बसंत भारद्वाज और शरद खुसरो से मिलने के लिए भेजा। वहां पहुंचने पर दो लोग आरक्षकों से हुज्ज्तबाजी कर रहे थे। थाना प्रभारी के कहने पर दोनों को थाने लाया गया। इस दौरान एक व्यक्ति ने खुद को नायब तहसीलदार बताकर आरक्षकों से दुर्व्यवहार किया।