नई दिल्ली : बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने साफ कर दिया है कि पार्टी को अभी से चुनावों की तैयारी में लगना होगा और इस साल 9 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज करनी होगी। बता दें कि चुनाव वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ सहित 9 राज्य शामिल हैं। पार्टी ने दिल्ली में हुई कार्यकारिणी बैठक में 2024 की रूपरेखा तैयार कर दी है। जोर देकर कहा गया है कि अगर लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करनी है तो उसकी शुरुआत इस साल होने वाले 9 राज्यों के विधानसभा चुनाव से करनी होगी।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी की वजह से विश्व में भारत के लोगों का मान सम्मान बढ़ा है। जिन राज्यों में चुनाव हैं, वहां पार्टी जो भी संगठन में कार्यक्रम ज़मीन पर कर रही है, वो चुनावी नतीजों में दिखना चाहिए। इसके अलावा बैठक में नड्डा ने रूस यूक्रेन युद्ध का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि यूक्रेन और रूस की लड़ाई में पीएम मोदी के कहने पर लड़ाई एक दिन के लिए रोकी गई, ये बहुत बड़ी बात है।
बैठक के बाद रविशंकर प्रसाद ने भी विस्तार से कई मुद्दों पर चर्चा की है. उन्होंने कहा कि कमजोर बूथ को मजबूत करने के क्रम में 72 हज़ार चिन्हित किए गए थे, पीएम ने इसका निर्देश दिया था। रविशंकर प्रसाद ने कहा, लोकसभा के 100 और विधानसभा के 25 बूथ चिन्हित किए गए थे। जिसमें 1 लाख तीस हजार बूथ तक पार्टी पहुंची है। इसके अलावा हिमाचल में मिली हार पर भी बैठक में मंंथन हुआ।